चम्पावत, दिसम्बर 2 -- लोहाघाट में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने आशा वर्कर्स को एक दिन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आशाओं को आयुष उपचार पद्धतियों के आधुनिक और पारंपरिक तरीकों की जानकारी दी गई। लोहाघाट आयुष आरोग्य मंदिर में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार ने आयुष सेवाओं की संरचना, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की भूमिका और ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र में आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों की जानकारी दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश भारती ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा अन्य सामान्य रोगों के लक्षणों व आयुष चिकित्सा पद्धति से उपचार के बारे में बताया। डॉ. जेबा मलिक ने मानसिक स्वास्थ्य और रेफरल सिस्टम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। आयुष विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह ने पंचकर्म, प्राकृतिक परीक्षण, ज...