चम्पावत, मई 5 -- लोहाघाट। लोहाघाट नगर में मंगलवार से स्कूल समय में ट्रेफिक वन वे किया जाएगा। सुबह साढ़े छह से आठ और दोपहर 12 से अपरान्ह दो बजे तक यह व्यवस्था लागू होगी। दोपहिया वाहन इस व्यवस्था से मुक्त होंगे। सोमवार को एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने व्यापार संघ, स्कूल प्रबंधकों और लोगों के साथ बैठक में चर्चा की। लोगों ने स्कूल खुलने व बंद होने के समय वन वे ट्रेफिक लागू करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक यातायात हयात सिंह ने बताया कि वीर कालू सिंह चौक से जयंती भवन तक वन वे सिस्टम लागू होगा। बताया कि छह अप्रैल से सुबह साढ़े से आठ और दोपहर 12 से अपरान्ह दो बजे तक वन वे व्यवस्था लागू होगी। इस दौरान सभी वाहन वीर कालू सिंह माहरा चौक से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर चलेगे। जयंती भवन से मीनाबाजार की ओर कोई भी चौपहिया वाहन नही चलेगा।...