चम्पावत, जुलाई 5 -- लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार में पांच दिवसीय देवीधार महोत्सव का शुभारंभ रविवार को होगा। इस दौरान देवीधार में झांकी निकाली जाएगी। महोत्सव समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि दोपहर तीन बजे देवीधार मंदिर से झांकी निकाली जाएगी। सुबह देवीधार मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। महोत्सव की तैयारियों में डैंसली, कलीगांव, रायनगर चौड़ी, गोर्खानगर, भुम्लाई, कोयाटी, गल्लागांव आदि के लोग जुटे हैं। आयोजन में शेर सिंह, प्रकाश राय, भैरव राय, नरेश राय, शिवराज बिष्ट, मदन राम, भूपेश राय, प्रकाश मेहता, जगदीश, नीरज सिंह, रमेश बिष्ट, महेश राय और विमल मेहता जुटे हुए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...