चम्पावत, जून 12 -- लोहाघाट में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कालू सैय्यद बाबा की मजार में शुक्रवार से तीन दिनी उर्स शुरू होगा। मेला कमेटी ने उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कालू सैय्यद बाबा मजार के मुतवल्ली बाबा हसमत हुसैन ने बताया कि शुक्रवार से तीन दिनी उर्स शुरू होगा। पहले दिन उर्स का आगाज कुरान शरीफ की तिलावत के साथ होगा। 14 जून शाम को चादरपोशी का जुलूस स्टेशन बाजार, खड़ी बाजार, गांधी चौक, मीना बाजार होते हुए कालू सैय्यद बाबा की मजार तक निकलेगा। रात को पूरनपुर पीलीभीत से कव्वाल बाबा की शान में कलाम पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ, डीडीहाट, चम्पावत, खटीमा, जौलजीबी, टनकपुर आदि स्थानों से जायरीनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जायरीनों के लिए चादरपोशी के दिन लंगर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 जून को कुल शरीफ ...