चम्पावत, जुलाई 17 -- भारी बारिश के चलते दो माह पूर्व बनाई गई बाउंड्रीवॉल भरभरा कर गिर गई। इससे वहां खड़े तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग ने दो माह पूर्व बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया था। लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है। लोहाघाट में बुधवार रात को हुई भारी बारिश से दमकल विभाग कार्यालय के ठीक ऊपर स्थित स्वास्थ्य विभाग की बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से लोहाघाट थाना, दमकल विभाग और दमकल कर्मी भरत सिंह का वाहन मलबे में दब गया। इसके अलावा आसपास खड़े किए गए दमकल विभाग के अन्य वाहनों और कार्यालय को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन प्रभारी हंसराज सागर के नेतृत्व में रात को वाहनों को मलबे से निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही बाउंड्री वॉल का निर्माण पूरा हुआ था। थाना निरीक्षक...