चम्पावत, अक्टूबर 2 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में रामलीला जारी है। यहां अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन हुआ। बिशंग में भी रामलीला जारी है। लोहाघाट की रामलीला में बुधवार को लक्ष्मण के पात्र ह्दयांश पांडेय, मेघनाद के नवीन बोहरा, अंगद के शिक्षक गिरीश राय और रावण के पात्र का आशु वर्मा ने जीवंत अभिनय किया। यहां कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, जगदीश जोशी, प्रहलाद मेहता, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, दीपक सुतेड़ी, आनंद पुजारी, ईश्वरी साह, विनोद गोरखा, रोहन राजपूत, हेमंत पांडेय, किशोर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। इधर बिशंग में भी रामलीला जारी है। यहां भी अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन हुआ। अंगद के पात्र प्रकाश मुरारी, रावण के मनोज मुरारी, राम की निहारिका फर्त्याल, की लक्ष्मण दिया फर्त्याल, के मेघनाद राजू फर्त्याल, ह...