चम्पावत, सितम्बर 26 -- लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट आज यानी शनिवार को छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित 6 पदों पर चुनाव होंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. नीरज कांडपाल ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष सहित 6 पदों पर चुनाव होगा। जबकि छात्रा उपाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव, कला संकाय प्रतिनिधि और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। उन्होंने बताया कि मतदान कुल 2387 छात्र-छात्राएं करेंगी। जिसमें 1594 छात्राएं और 793 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता को कॉलेज की ओर से निर्गत पहिचान पत्र, फीस रसीद को लाना आवश्यक है। चुनाव प्रक्रिया में डॉ. लता कैड़ा, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. वंदना चंद, डॉ. स्वाति कांडपाल, डॉ. भगत राम लोहिया रहे। ...