चम्पावत, नवम्बर 18 -- नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति मुखर हो गई है। इस संबंध में समिति ने पालिका के ईओ से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की। मंगलवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में लोगों ने ईओ सौरभ नेगी से मुलाकात। उन्होंने कहा कि पालिका परिसर में 1.22 करोड़ रुपये पार्किंग बनी है। लेकिन इसका पूरा लाभ जनता को नहीं मिल रहा हे। कहा कि पार्किंग में केवल 16 वाहन ही खड़े हो सकते है। उन्होंने पार्किंग को प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क लेकर आम जनता को देने की मांग की। पूरी पार्किंग खोलना संभव न होने पर एक तल में वाहन खड़ा करने और दूसरे तल में महिला समूह बेरोजगारों को आवंटित करने को कहा। साथ ही उन्होंने पंचेश्वर टैक्सी और रोडवेज स्टैंड के पास के सार्वजनिक शौचालय को खोलने, शीतला माता मंदिर से म...