चम्पावत, अगस्त 30 -- नगर लोहाघाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गौरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने पूजा अर्चना कर गौरा गायन किया। शनिवार को नगर से लगे फोर्ती गांव में गौरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। जिसमें गांव की महिलाओं ने मां गौरा की पूजा अर्चना कर गौरा गायन किया। इस मौके पर कविता बगौली, रेनू बगौली, निर्मला बगौली, भावना चौबे, गंगा बगौली, लक्ष्मी जोशी, हरिप्रिया बगौली, सुनीता बगौली, रमा बगौली, गीता बगौली, शोभा बगौली, जानकी उपाध्याय, कमला देवी आदि रहीं। नगर लोहाघाट के राय चक्की में भी गौरा महोत्सव पर महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया। उन्होंने पूजा अर्चना कर गौरा की प्रतिमा के चारों ओर गोल घेरे में गौरा गायन किया। बाराकोट के नौमाना में पूर्व प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने गौरा गायन किया। इस म...