चम्पावत, मई 12 -- लोहाघाट। लोहाघाट के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सीमांत गुमदेश क्षेत्र के चमदेवल, जाख और जिंडी गांव में पेयजल किल्लत होने लगी है। इन गांवों में जल संस्थान वाहनों के जरिए पेयजल वितरण कर रहा है। लोहाघाट ब्लॉक के चमदेवल, जाख और जिंडी गांवों में पेयजल संकट होने लगा है। इसे देखते हुए जल संस्थान ने वाहनों के जरिए गांवों में पानी का वितरण शुरू किया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लगातार स्रोतों में जल स्तर कम होने के कारण क्षेत्र में पेयजल को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। अभियंता ने बताया कि चमदेवल, जाख और जिंडी के गांवों में नियमित रूप से वाहनों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...