चम्पावत, मई 12 -- लोहाघाट। लोहाघाट के रायनगर, फोर्ती, बनगांव, खूना, बलाई और अंडोली गांव में 21 घंटे बिजली गुल रही। रविवार शाम करीब पांच बजे 11 केवी बिजली लाइन में पेड़ गिरने बिजली व्यवस्था भंग हो गई। जिसे सोमवार अपरान्ह दो बजे ठीक किया जा सका। ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि ऋषेश्वर मंदिर के पास चिल्ड्रन पार्क और नानबोरी पुल के पास पेड़ गिरने से कई जगह बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। ऊर्जा निगम के कर्मचारी रविवार से ही बिजली लाइन ठीक करने में जुटे थे। अभियंता ने बताया कि सोमवार अपरान्ह दो बिजली लाइन को ठीक किया जा सका। बिजली नहीं होने से ग्रामीणो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाइन ठीक करने में चारू ओझा, परवीन जोशी, रवि ढेक, बसंत पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...