चम्पावत, दिसम्बर 29 -- चम्पावत। गर्वनमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन की जिला इकाई ने चम्पावत जिले के लिए स्वीकृत कृषि महाविद्यालय को लोहाघाट कृषि विज्ञान केंद्र में खोलने की मांग की है। इस सबंध में आर्गेनाइजेशन की ओर से डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत और जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन चम्पावत जनपद में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग लंबे समय से कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...