चम्पावत, नवम्बर 28 -- लोहाघाट। बाराकोट और लोहाघाट क्षेत्र में गुलदार का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोहाघाट में मंगोली के लोहाघाट और बाराकोट क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते 12 नवबंर को मंगोली में गुलदार ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था। इससे पूर्व गुलदार ने च्यूरानी के पास एक महिला पर हमला किया था। इस वजह से बाराकोट के खोला सुनार गांव, गलचौड़ा, सुंई, पऊ आदि क्षेत्रों गुलदार की दहशत बनी हुई है। मंगोली के पूर्व प्रधान चांद सिंह बोहरा, राजेन्द्र राम, प्रकाश राम, रुद्र सिंह, सुरेश राम आदि ने बताया कि शाम ढलते ही गुलदार आबादी के आसपास मंडरा रहा है। इधर रेंजर एनडी पांडेय ने बताया कि मंगोली क्षेत्र में चार पिंजरे और 10 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...