किशनगंज, सितम्बर 3 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता मंगलवार की देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागड़ा हाट स्थित एक गल्ला व्यापारी के दुकान का रोशनदान तोड़कर दुकान के अंदर रखा तीन बंडल पाट और दो बोड़ा हल्दी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित दुकान मालिक अंसार आलम के अनुसार सोमवार को देर शाम दुकान को बंद कर बंगामा स्थित निवास पर थे। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकान का रोशनदान टूटा पाया। दुकान के अंदर से तीन पेटी पाट व दो बोरा हल्दी गायब था। इधर, आरोपी चोर को टोटो पर चोरी के पाट और हल्दी पदमपुर हाट बेचने के लिए ले जाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रास्ते में धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पौआखाली थाना क्षेत्...