मुजफ्फरपुर, मई 29 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय लोहसरी में बुधवार को प्रधानाध्यापिका प्रियंका प्रियदर्शनी से मारपीट मामले की गुरुवार को थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने स्कूल पहुंचकर जांच की। एचएम सहित सभी शिक्षकों का बयान दर्ज किया। एचएम ने थानाध्यक्ष को बताया कि शिक्षिका पल्लवी कुमारी एवं उसके पति रणजीत सिंह उर्फ कुणाल कुमार अपने परिजनों के साथ पहुंचकर जानलेवा हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। आरोपित शिक्षिका विद्यालय नहीं आई हैं। उन्होंने विद्यालय में आकस्मिक अवकाश का आवेदन भिजवाया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर, डीपीओ सह बीईओ सैफुर्ररहमान ने विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीनारायण साहनी ने...