हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड के लोहरियासाल मल्ला में ट्यूबवेल खराब होने से सोमवार को क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलटेक्स का ट्यूबवेल तीन बाद भी ठीक नहीं किया जा सका है। वहीं अब लोहरियासाल में ट्यूबवेल खराब होने पर संकट गहरा गया है। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता एमसी सती ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र मे टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...