भभुआ, सितम्बर 26 -- महिलाएं शाम ढलने से पहले खाना पकाने के लिए हो रहीं मजबूर देर होने पर चूल्हे में जल रही लकड़ी रोशनी में खाना खा रहे लोग (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के लोहरा गांव के लोग पिछले छह माह से अंधेरे में रह रहे हैं। इन गांव में सोलर प्लांट से ग्रामीणों के घरों में बिजली आपूर्ति होती है। बिजली बंद रहने से करीब 400 घरों में निवास करनेवाली लगभग 2000 आबादी परेशान है। शाम ढलने के बाद बच्चे व वृद्ध घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। महिलाओं को भी दिक्कत हो रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीण अवधेश सिंह, वीरबल राम, अर्जुन यादव, शंकर साह, मोतीलाल यादव ने बताया कि उनका गांव जंगल व पहाड़ से घिरा है। प्रखंड के 108 गांवों में से 83 में सोलर प्लांट से बिजली आपूर्ति की जाती है। ...