बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- खबर का असर लोहरा पहुंची मेडिकल टीम, बीमार मवेशियों को हुआ इलाज एक माह से अधिक समय से खुरहा-मुंहपका रोग का है प्रकोप 25 से अधिक मवेशी अब भी हैं बीमारी से पीड़ित, पालक परेशान फोटो लोहरा : हरनौत प्रखंड के लोहरा गांव में गुरुवार को खुरहा-मुंहपका रोग से पीड़ित मवेशियों का इलाज करते पशु चिकित्सक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। हरनौत के लोहरा गांव में पिछले एक माह से अधिक समय से खुरहा-मुंहपका बीमारी का प्रकोप है। पशुपालकों की मानें तो अबतक 12 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। जबकि, 25 से अधिक बेजुवान अब भी पीड़ित हैं। पालकों के लिए बड़ी राहत यह कि गुरुवार को पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम एम्बुलेट्री बैन के साथ गांव पहुंची। बीमार मवेशियों का इलाज किया गया। दवाइयां दी गयीं। साथ ही पशुओं की बेहतर देखभाल करने के परामर्श भी पा...