गंगापार, जुलाई 6 -- लोहरा पंप से जुड़ी कोटर रेगा, चंद्रोदया, पालपट्टी, लोहरा, माझियारी, बड्डिहा आदि गांवो के किसानों की सिंचाई करने वाली नहर की आज तक सफाई नहीं की जा सकी है जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं किसानों का कहना है कि, अब जबकि धान के रोपाई का समय चल रहा है आज तक किसानों की नर्सरी तक डाली नहीं जा सकी है बावजूद इसके लोहार पंप से संचालित हमारे गांव में आने वाली नहर की सफाई नहीं की गई है अब हमें अपने उत्पादन को लेकर चिंता सता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...