गंगापार, फरवरी 13 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लोहरा पंप से संचालित होने वाली नहर में अभी तक कभी भी पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया। जिसके चलते पंप से जुड़ी नहर का पानी पालपट्टी टेल तक नहीं पहुंच सका है और किसानों की गेहूं की फसल सूख रही है। पंप से जुड़े कई गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, पालपट्टी, मझियारी, लोहरा सहित कई अन्य गांवों के किसानों राजेंद्र प्रसाद, ओंकारनाथ, अशर्फी लाल, बबलू तिवारी, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, काशी प्रसाद, अरुण कुमार आदि ने बताया कि इस वर्ष लोहरा पंप का पानी लगभग मिला ही नहीं। हम लोगों ने अपने निजी संसाधनों से गेहूं की बोवाई कर किसी तरह फसल को बचाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...