गंगापार, फरवरी 18 -- क्षेत्र के लोहरा पंप से संचालित होने वाली नहर में अभी तक पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा गया। इसके चलते पंप से जुड़ी नहर का पानी पालपट्टी टेल तक नहीं पहुंच सका है और गेहूं की फसल सूख रही है। पंप से जुड़े कई गांव कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, पालपट्टी, मझियारी, लोहरा सहित कई अन्य गांवों के किसानों राजेंद्र प्रसाद, ओंकारनाथ, अशर्फी लाल, बबलू तिवारी, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, काशी प्रसाद, अरुण कुमार आदि का कहना है कि इस वर्ष लोहरा पंप का पानी लगभग मिला ही नहीं। पहले पंप से ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। महीनेभर पंप का संचालन ठप रहा। जब नया ट्रांसफार्मर लगाया गया तो सभी मोटर नहीं चलाई गईं। कभी एक तो कभी दो मोटर चला कर नहर की सिंचाई कर दी जा रही है लेकिन, नहर में इतना पानी नहीं छोड़ा जा रहा है कि खेतों की सिंचाई की जा सके। उनका कहना है कि...