बिहारशरीफ, जुलाई 23 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के लोहरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरीय शिक्षक रजनीश कुमार ने नए प्रधानाध्यापक के रूप में अपना योगदान दिया। बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने के बाद उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई है। रजनीश इससे पहले हरनौत प्रखंड के ही तीन अन्य उच्च विद्यालयों सेवदह, हरनौत और गोनावां पोआरी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विद्यालय पहुंचने पर बच्चों, शिक्षकों और लोहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमिन्द प्रसाद ने नए प्रधानाध्यापक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक भूषणदेव चौधरी से अपना कार्यभार ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...