गंगापार, अप्रैल 19 -- विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत कौहट के राजस्व गांव लोहरा के हरिजन और पाल बस्ती के बीच लगा इकलौता हैंडपंप वर्षों से खराब पड़ा है। लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं पर उसकी मरम्मत कराने को कोई भी जिम्मेदार तैयार नहीं। बस्ती से जुड़े सचिन पाल, राजा लाल कोल, राजू सोनी, रमेश पाल, तीर्थ वर्मा, पवन पाल, पप्पू ड्राइवर, विष्णु मिश्रा आदि ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत कराए जाने के लिए हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर तहसील प्रशासन तक के लोगों से शिकायत किया पर कहीं भी आज तक सुनवाई नहीं हुई। हैंडपंप ज्यों का त्यों मरम्मत के अभाव में उसी तरह खराब पड़ा है। जबकि इस एक हैंडपंप पर गांव के पाल और हरिजन बस्ती के सैकड़ो घरों के लोग आश्रित हैं। लोगों का कहना है कि यदि अब भी हैंडपंप नहीं बनवाया गया तो हम लोगों को कहीं से भी पानी मिल...