सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- भदैंया, संवाददाता। लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज पर आवागमन बंद होने के बाद शनिवार को मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। रविवार को मरम्मत कार्य में और तेजी आई, मजदूर पुल के बीच टूटे हिस्से को तोड़कर अलग करते दिखे। पुल पर यातायात पूरी तरह रोक दिए जाने के कारण डायवर्जन मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। पांच नवंबर की रात से लोहरामऊ ओवरब्रिज बंद है। अब सुलतानपुर से प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली और वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन भुलकी चौराहा-दोमुंहा-हनुमानगंज मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। डायवर्जन मार्ग संकरा होने के कारण भारी वाहनों का दबाव बना हुआ है। इस वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और छोटे वाहन किसी तरह निकल पाते हैं। यात्रियों और पर्यटकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। विशेष रूप से अन्य प्रांतों से अयोध्या और वाराण...