पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- गांव के पास खेतों में सुबह बाघ के ताजा पदिचंहों को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। जानकारी पर वन विभाग की टीम ने खेत और आसपास में बाघ के पदचिंह ट्रेस किए हैं। गांव लोहरपुर में सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो देखा कि वहां पर बाघ के ताजा पदचिंह बने हुए थे। बाघ के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेत और रास्तों पर बाघ के ताजा पदचिंह ट्रेस किए। बता दें कि बाघ की चहल कदमी यहां पर कई दिनों से देखी जा रही है। पूरे मामले से वन विभाग को अवगत करा दिया गया है। ताकि निगरानी लगातार कराते हुए इस पर सचेत किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...