पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। लोहरपुरा गांव के पास खेतों में बाघ के पदचिंह देखे जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पर व विभाग की टीम ने पदचिंहों को ट्रेस किया। ग्रामीणों से बातकर उनको जागरुक किया। कहा कि खेतों की ओर से अकेले न जाए। बराही रेंज के आसपास के कई गांवों में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है। इधर तीन दिनों से पताबोझी, मुझा, रघुनाथपुर, हरनाथपुर गांवों के पास बाघ की कोई लोकेशन नहीं मिली है। माना जा रहा है कि बाघ जंगल में वापस हो गया। मंगलवार की सुबह गांव लोहरपुरा में खेतों के पास बाघ के पदचिंह देखे गए तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जानकारी होते ही सामाजिक वानिकी, पीटीआर, डब्ल्यूटीआई की टीम भी पहुंच गई। टीमों ने बाघ के पदचिंहों को ट्रेस किया। बताया जाता है कि बाघिन के पदचिंह है। इसके बाद वन कर्मियों और बाघ मित्र ने ग्रामी...