लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा एलएन स्टेडियम में मंगलवार को दो दिवसीय जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने किया। लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट सब जूनियर चैंपियनशिप में अंडर 14 एवं 16 आयु वर्ग के बालक व बालिका अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन के इवेंट की शुरूआत 600 मीटर की दौड़ से हुई। उपायुक्त ने बालकों की लंबी कूद स्पर्धा की भी शुरूआत करायी। प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और स्टेडियम की स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला में खेल को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इस जिला के युवक-युवतियों में खेल के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। यहां के खिलाड़ियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन...