लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी बुधवार को लोहरदगा पहुंचे। लोहरदगा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर उनसे मुलाकात करने और राज्य के राजनीतिक मुददों पर चर्चा के बाद बेतला के लिए रवाना हुए। मंत्री ने राज्य और लोहरदगा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो रही है। लोहरदगा में सदर अस्पताल को अपग्रेड कर 300 बेड का सदर अस्पताल बनाया जाएगा। लोहरदगा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए नए सिविल सर्जन की पोस्टिंग की गई है। धीरज प्रसाद साहू लोगों से जुड़े हुए हैं और उनके आग्रह पर लोहरदगा में बंद पड़े डायलिसिस केंद्र को भी शुरू किया गया है। सरकार को आम लोगों की सेहत और सहूलियत की चिंता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...