रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोहरदगा रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार हो गया। आधुनिक रेलवे स्टेशनों में शुमार इस स्टेशन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय का उद्देश्य है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुगमता, सुंदर वातावरण व इंटर मॉडल संपर्क दिया जाए। बता दें कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के 72 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। रांची रेलमंडल अंतर्गत आने वाले लोहरदगा स्टेशन के पुनर्विकास पर 8.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लोहरदगा स्टेशन पर दो लिफ्ट लगी है। इसे अलावा विस्तारित सर्कुलेंटिंग एरिया, बेहतर पार्किंग, 12 मीटर चौड़ा नया फुटब्रिज, नया एप्रोच रोड, पोर्च, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बुकिंग काउंटर, वॉटर बूथ, पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था की गई। इसके अलावा कई और सुविधाएं दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...