लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा-2025 का आयोजन 17 दिसंबर को जिले भर के डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूलों में पूर्वाहन 11 से एक बजे के बीच होगा। यानी परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा की सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रतिभागी विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह है।सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है। परीक्षा में लगभग 1000 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर शीट भेजा जा रहा है। बाक्स: परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश इस बाबत छात्रों को परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी छात्रों को नीला या काला बॉलपॉइंट पेन अथवा गहरी पेंसिल साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक सभी सामग्री समय से पहले तैयार कर लें। रोल...