लोहरदगा, सितम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिलेभर में बुधवार को धूमधाम से करमा पर्व मनाया गया। करम पर्व पर बहनों ने उपवास रख कर भाइयों के सुख, समृद्धि के लिए मंगल कामना की। बुधवार को दिन भर हो रही रुक-रुक कर बारिश के बावजूद करम पर्व का उत्साह चरम पर रहा। व्रत रखने वाले बालिकाओं-महिलाओं ने भक्तिभाव से करम पर्व स्थल पहुंची विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व पाहन-पुजार के नेतृत्व में करम डाल काट कर शोभा यात्रा निकालते हुए पूजा स्थल पर करम डाल रोपित करते हुए पूजा-अर्चना की गई। करम डाल शोभायात्रा में आदिवासी महिला-पुरूष पारंपरिक लिबास में पारंपरिक नृत्य करते नजर आए। करम पर्व को ले पूजन स्थल और अखरा को भव्य तरीके से फूल और विद्युत लड़ियों से सजाया गया था। मौके पर उपस्थित समाज के नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि करम पर्व हमें प्रकृति के ...