लोहरदगा, जून 2 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शो रूम कार्य स्थल से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली। महिंद्रा शो रूम के अधिकृत पार्टनर लोहरदगा निवासी रविन्द्र खत्री ने पुलिस को एफआईआर के लिए दिए आवेदन बताया कि जब स्टॉक ट्रैक्टर का मिलान किया जा रहा था, तो एक महिंद्रा ट्रैक्टर गायब था। जिससे प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि सेन्हा थाना कांड संख्या 58/25 चोरी का मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर का अनुमानित मूल्य करीब छह लाख रूपए है। मामले जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...