लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। नवरात्र पर लोहरदगा में जिलेभर के पूजा पंडालों के निर्माण और साज-सज्जा ने तेजी पकड़ ली है। वहीं ग्रामीण अंचलों के कई पूजा पंडालों का निर्माण पूर्ण भी हो चुका है। बेलवर्ण के साथ ही पूजा पंडालों का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पूजा की दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा देखने और माता के दर्शन को निकलते हैं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को के अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। श्रद्धालुओं के होने वाले संभावित भीड़ को देखते हुए पूजा समितियां और जिला प्रशासन दोनों अलर्ट हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठकें आयोजित कर व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है। जिले के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडालों का निर्माण तेजी से जारी है। पूजा के दौरान पंडालों में कहीं प्राचीन महल तो कहीं ऐतिहासिक और धार्मिक ...