लोहरदगा, अप्रैल 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में आग से होनेवाले हादसों से बचाव और एहतियात को आज भी लोग तवज्जो नहीं देते। उदासीनता और लापरवाही हर जगह नजर आती है। बहुमंजिली इमारतों के साथ-साथ अस्पतालों में भी अग्नि सुरक्षा को ले सामुचित व्यवस्था नही की गई है। न ही फायर सेफ्टी को ले विभाग से एनओसी ही लिया जा रहा है। अनुमंडल से लेकर नगर निकाय तक में अग्निशामक यूनिट की कमी है। जहां यूनिट लगाया भी जा रहा है तो वहां कार्य पूर्ण नही किया जा सका है इसका उदाहरण सदर असप्ताल है जहां अग्नि सुरक्षा के उपाय आधा- अधूरा है। गर्मी में मौसम में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है और इसका कारण बनता है बिजली की शार्ट सर्किट व लापरवाही। जिले में अग्निशमन विभाग तो अगलगी से निपटने को तैयार है पर विभाग के समक्ष अपनी कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। विभाग के पास वर्त...