लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के फुलसुरी पतरा टोली फुटबाल क्लब कुडू के तत्वावधान में तीन दिवसीय शहीद शेख भिखारी फुटबाल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ । इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में राहे फुटबॉल टीम ने जेटी चुंद की टीम को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। कटमकुली को तीसरा एवं पंकज ब्रदर्स ककरगढ़ को चौथा स्थान मिला। टूर्नामेंट के समापन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद मुख्य अतिथि थे। नेसार ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से क्षेत्र में सौहार्द्र मजबूत होता है। हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा भी है बस उन्हें निरंतर अभ्यास एवं उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। राज्य की सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों नीतियां बनाई है जिसका लाभ यहां के युवा खिल...