लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा पंचायती राज विभाग की ओर से लोहरदगा ब्लॉक के समीप स्थित पंचायत संसाधन केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम का मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस मौके पर डीपीआरओ अंजना दास द्वारा पंचायती राज दिवस के महत्व, पंचायत विकास सूचकांक एवं सतत विकास के लक्ष्यों पर परिचर्चा की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ शासन को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई है। यह गाँवों के विकास और ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक...