लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिलेभर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ की गई। सुबह से ही चावल फैक्ट्री,कारखानों, गैराजों, वर्कशॉपों, इंडस्ट्रियल एरिया, ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटरों सहित निर्माण कार्य से जुड़े स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की और अपने औजारों, मशीनों एवं वाहनों को सजाकर उनकी भी पूजा की। नगर क्षेत्र में दिनभर जयंती का उल्लास देखने को मिला। विश्वकर्मा पूजा को ले कारखानों और वर्कशॉपों में सुबह से ही काम बंद रहा। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद और भंडारा का वितरण किया गया। पूजा पर भजन-कीर्तन और हवन भी आयोजित हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने परंपरा के अनुसार पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि...