लोहरदगा, दिसम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में वर्ष 2025-26 में धान की रोपाई 47 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 92.81 प्रतिशत क्षेत्र में ही सका था, जो लगभग 44 हजार हेक्टेयर है। इस वर्ष जिले में धान की बंपर खेती हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार 44,000 हेक्टेयर में अनुमानित 1.5 लाख टन धान का उत्पादन होगा। बावजूद धान की पैदावार और सरकारी खरीद के लक्ष्य में बड़ा अंतर देंखने को मिल रहा है, जिससे धान की खरीद में फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है। जिला स्तर पर इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य ढाई लाख टन रखा गया है। पैदावार से अधिक खरीद लक्ष्य तय किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं कि अतिरिक्त धान आखिर आएगा कहां से। मामले में किसानों का कहना है कि वास्तविक किसानों को अब भी अपनी उपज बेचने में परेशानी हो रही है। सरकार 15 दिसंबर से धान खरीद का दावा कर ...