लोहरदगा, मई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले भर में बालू तस्करी का खेल जोरों से जारी है। अवैध ढुलाई पर प्रतिबंध के बाद भी बालू माफिया खुले आम प्रशासन की आंखों के सामने से बालू ढुलाई कर रहे हैं। इसमें सिर्फ सदर थाना के आस-पास के ही इलाके नहीं बल्कि सभी प्रखंड के बालू घाटों पर धड़ल्ले से बालू की तस्करी हो रही है। सदर थाना क्षेत्र के तिगरा पुल के आसपास कोयल नदी से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की अवैध ढुलाई होती है। अवैध बालू ढुलाई से राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। इन दिनों बालू माफिया अवैध बालू के लिए मनमाना राशि वसूल रहे हैं। बालू तस्करी को ले जिला प्रशासन भी मौन दर्शक बना हुआ है। वहीं बालू माफिया नदी से बालू की सफाई करने में जुटे हैं। यहां तक कि नदी पर बने पूल और इंटक वेल के समीप से भी बालू का बड़े पैमाने पर उठ...