लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। दुर्गोत्सव को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूजा को ले मॉक ड्रिल, राइट कंट्रोल ड्रिल, अग्निशमन ड्रिल,फ्लैग मार्च और लगातार शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और पूजा पंडालों में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। मामले में जिले के एसपी सादिक अनवर रिज़वी ने जिले वासियों को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा है कि पूजा के दौरान 700 से अधिक जवान, अधिकारी जिलेभर में तैनात किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। वहीं दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति होगी ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के लिए ड्रोन कैमरों और ...