लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिकाओं के स्वीकृत पदों के विरुद्ध आधी संख्या में भी पर्यवेक्षिका नहीं हैं। इससे आंगनबाड़ी की मानीटरिंग प्रभावित हो रही है। जिले में पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पद 26 पर मात्र 11 पर्यवेक्षिका ही कार्यरत हैं। पर्यवेक्षिकाओं की कमी का असर समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं में देखने को मिल रहा है। महिला पर्यवेक्षिकाओं की कमी की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का भी नियमित पर्यवेक्षण नहीं हो पा रहा है। प्रखंडों में महिला पर्यवेक्षिकाओं की कमी की वजह से पोषाहार योजना समेत अन्य योजनाएं भी प्रभावित हो रही है। जिले के कई केंद्रों में सही समय पर पोषाहार का वितरण भी सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नही मिलने की स्थिति में कुपोषित बच्चे जन्म लेने से इंकार नही क...