लोहरदगा, अक्टूबर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के सलगी गांव से जिला के सारे गांवों में छोटी इलाइची, काली मिर्च और वैनिला की जैविक खेती के अभियान को पहुंचने के उद्देश्य से शुक्रवार को इनके पौधे लगाकर मसाले की खेती का शुभारंभ किया गया। इन मसाले खेती के लिए यहां की जलवायु उपयुक्त बताई जा रही है। यह सफल हुआ तो निश्चित रूप से न केवल लोहरदगा, बल्कि झारखंड के लिए क्रांतिकारी पहल मानी जाएगी। जिला प्रशासन और प्रदान संस्था के संयुक्त प्रयास से कुडू प्रखण्ड के सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली में इसकी शुरुआत की गई है। डीसी डॉ ताराचंद, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत अन्य अधिकारियों, प्रदान के मो फहद खान समेत जनप्रतिनिधियों ने पौधा का रोपण किया। इसमें छोटी इलाइची की खेती दो एकड़, काली मिर्च की खेती डेढ़ एकड़ और वैनिला की खेती एक एकड़ की खेती की जा रही है...