लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में कड़ाके की ठंड और घने कुहासे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह 10 बजे तक पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। ठंडी और बर्फीली हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन धीमा पड़ गया। कनकनी का असर इस कदर रहा कि रोजाना सुबह टहलने निकलने वाले मॉर्निंग वॉकर भी घरों में ही दुबके रहे। खासकर बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को ठंडी हवा ने सबसे अधिक परेशान किया। हाथ-पैर सुन्न पड़ने जैसी स्थिति बनी रही। ठंड बढ़ने के साथ ही शाम ढलते ही बाजारों में रौनक कम हो गई। दुकानदारों ने जल्दी- जल्दी अपने दुकानों के शटर गिरा घर जाने में ही भलाई समझी। ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़कों पर वीरानी छाने लगी । लोग अनावश्यक बाहर निकलने से बचते नजर आए और घरों मे...