लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।पैसे के लेनदेन का विवाद दो भाईयों के बीच इतना बढ़ गया कि बड़े ने छोटे की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रविवार को फोरेंसिक टीम जांच के लिए लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो में मौका ए वारदात पर पहुंची। गौरतलब है कि लोहरदगा जिले में पिछले चार दिनों में हत्या की चार वारदातें हुई हैं। 27 जून को सदर थाने के भक्सो में घर में सो रही 70 वर्षीया बरिया उरांव और उसके 16 वर्षीय पोते रितेश उरांव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का अबतक उदभेदन नहीं हुआ है। शनिवार रात भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मसमानो गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई कलेश्वर उरांव ने अपने छोटे भाई 28 वर्षीया बसंता उरांव की कुदाल से गला काटकर हत्या कर दी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, कलेश्वर और बसंता के बीच पिछले क...