लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाक्साइट नगरी लोहरदगा केवल खनिज के लिए नहीं, प्रतिभाओं की भी खदान है। यहां के खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और खेलों को लेकर अलग जज्बा यहां के लोग रखते हैं। उक्त बातें बुधवार को सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सीठियो में आदिवासी अखड़ा समिति द्वारा आयोजित 19 वें कार्तिक उरांव ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की ने कहीं। मौके पर सांसद सुखदेव भगत के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। डीएसपी समीर तिर्की ने कहा कि खेल से शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। फुटबॉल खेल लोहरदगा,गुमला और रांची जिला का लोकप्रिय खेल है। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित करने से बालक-बालिकओं की खेलने में रुचि बढ़ती है। खेल से आपसी मित्रता भी बढ़ती है। ...