लोहरदगा, जुलाई 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में रविवार को हुई। सचिव आलोक राय ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसमें पिछले आम सभा की कार्रवाई को पारित किया गया। इस वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। एसोसिएशन के आजीवन सदस्य अशोक यादव को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में क्रिकेट का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। हम लोग लगातार प्रयासरत है, कि इस स्टेडियम को भव्य रूप दिया जाए। यहां के खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देने के लिए उन्होंने स्कॉलरशिप की घोषणा की। आजीवन सदस्य अब्दुल जब्बार ने कहा कि इस वर्ष जो शिवप्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिक...