लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में गत सप्ताह चली तेज आंधी और पानी ने बिजली व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया था। बिजली अधिकारियों-कर्मियों ने दिन-रात एक कर व्यवस्था बहाल करने का काम किया है। पूरी तरह धराशायी व्यवस्था को पटरी पर ला खड़ा किया है। सभी खराब इंसुलेटर को बदला जा चुका है। वहीं बिजली तारों को वही गिरे हुए बिजली पोल को दुरुस्त कर लिया गया है। बारिश और आंधी के बाद जिले में चार दिन बिजली अधिक ही प्रभावित रही। इस दौरान कुछ-कुछ ग्रामीण अंचलों तीन-तीन दिन तक ब्लैक आउट वाली स्थिति रही। वहीं शहर को बमुश्किल चार से पांच घण्टे ही बिजली मिल पाई। इस दौरान आम आदमी के साथ-साथ व्यवसायी, विद्यार्थी, अस्पताल प्रबंधक, उद्योगपति आदि को परेशानी झेलनी पड़ी। अब जिले में बिजली व्यवस्था पूर्व की भांति सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गई है। जिससे ...