लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा में इस वर्ष फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की है उम्मीद लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में दीपावली को लेकर जहां घरों और प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में तेजी आई है। वहीं ज़िलेवासी अभी से फर्नीचर पसंद करने और बुक कराने को ले फर्निचर दुकान पहुंच रहे हैं। दीपावली से पूर्व ही फर्नीचर की दुकानों और शोरूमों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। जिलेवासी अपने घरों को नया लुक देने के लिए सोफा, डायनिंग टेबल, वार्डरोब, बेड और अन्य सजावटी फर्नीचर खरीदने और पसंद करने में जुट गए हैं। दुकानदारों के अनुसार अब ग्राहकों की मांग लकड़ी के डिजायनर फर्नीचर के साथ-साथ मॉड्यूलर फर्नीचर की भी है। ग्राहकों की पसंद अनुसार प्रतिष्ठानों में माल भर लिया गया है। युवा वर्ग और नव धनाढ्य लोग मॉड्यूलर फर्नीचर, स्मार्ट स्टोरेज यूनिट्स, मल्टीपर्पस फर्नीचर औ...