लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में गुरूवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि चार लोग घायल हो गए। सेन्हा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई भड़गांव के समीप एनएच 143 ए घाघरा-लोहरदगा मुख्य पथ पर ईंट भट्ठा के समीप सड़क पर खड़े ब्रेकडाउन बॉक्साइट ट्रक संख्या बीआर 42 जी 0155 से बाइक सवार युवक जा टकराया। हादसे में बाइक सवार अर्रु गांव निवासी स्व बिगन राम के पुत्र शिव कुमार रवि की मौके पर ही मौत हो गयी। कि शिव कुमार रवि बाइक से घाघरा से अर्रु अपने घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से आ रही गाड़ी की लाइट से बाइक चालक को खड़े ट्रक का पता नहीं चला, जिसके कारण दुर्घटना हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने शव उठाने पर आपत्ति जत...