लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गई। सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में नाबालिग द्वारा संदिग्ध खुदकुशी और अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की घटना सामने आयी है। वहीं सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित न्यू माही होटल के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस तीनों मामलों की पड़ताल कर रही है। सेरेंगदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसाग कुम्बा टोली में प्रेम प्रसंग में एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव प्रेमिका के घर में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सहिंदर उरांव के 16 वर्षीय पुत्र अमन उरांव का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस लड़की के परिजनों ने लड़के को उससे बात करने से मना क...